अहमदाबाद विमान हादसे से शोक में डूबा फतेहाबाद, कैंडल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि
आगरा।अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे की खबर से फतेहाबाद कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई। शुक्रवार की शाम कस्बे के व्यापारियों, चिकित्सकों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक पर एकत्र होकर कैंडल मार्च निकाला और हादसे में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे चेयरमैन प्रतिनिधि रविप्रकाश शल्या ने जानकारी दी कि हादसा अहमदाबाद के मेघानी नगर स्थित बी.जे. मेडिकल कॉलेज के यूजी हॉस्टल क्षेत्र में हुआ, जिसमें कई मेडिकल छात्रों सहित अन्य लोगों की दुखद मृत्यु हुई है।
शोक व्यक्त करने वालों में आनंद गुप्ता, आलोक बछरवार, करतार सिंह, सुभाष वर्मा, चंद्रभान, सुरेन्द्र सिंह, छुटेल बघेल, अंकित ओझा, हरीशचंद्र, विपुल लोहिया, शेखर शल्या, प्रशांत चक, धर्मेंद्र कुमार व्यापारी, नीरज चक, रामू आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
गांधी चौक से निकलते कैंडल मार्च के दौरान कस्बे में एक गमगीन माहौल व्याप्त रहा। स्थानीय लोगों ने इस दुखद घटना पर गहरा दुख प्रकट किया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।