, प्रशांत सिंह सिसोदिया ब्यूरो चीफ जिला डिंडोरी मध्य प्रदेश,,,,,,विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के लिए युवा कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन*
प्रदेश अध्यक्ष मध्य प्रदेश श्री कमलनाथ जी एवं युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया जी के निर्देशन एवं शाहपुरा विधानसभा विधायक भूपेंद्र मरावी जी के मार्गदर्शन मैं जिला किसान कांग्रेस संगठन के जिला अध्यक्ष रेवा प्रसाद झारिया की उपस्थिति में ब्लॉक युवा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इंजीनियर पृथ्वी झारिया के नेतृत्व में 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के लिए महामहिम राज्यपाल मध्यप्रदेश एवं माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश के नाम एसडीएम शहपुरा काजल जवाला को
ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन में राज्यपाल मध्यप्रदेश एवं मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश के से मांग की गई कि विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त को सर्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए । संयुक्त राष्ट्र संघ की आम सभा में 23 दिसंबर 1994 को पारित प्रस्ताव क्रमांक 46 /214 के तहत 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस घोषित किया गया था जिसे डिंडोरी जिले सहित संपूर्ण भारतवर्ष सहित विश्व के अलग-अलग देशों में प्रतिवर्ष विश्व आदिवासी दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाते आ रहे हैं इसको मध्य प्रदेश में भी 1.5 करोड़ आदिवासियों द्वारा मनाया जाता है जिसमें विद्यार्थी कर्मचारी अधिकारी आदि लोग शामिल होते हैं परंतु इस वर्ष मध्य प्रदेश के अवकाश कैलेंडर में 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस को सार्वजनिक अवकाश के रूप में घोषित नहीं किया गया । जो डिंडोरी जिले सहित अन्य सभी क्षेत्रों के आदिवासी वर्ग के संस्कृति तथा भावनाओं को आहत करता है । जो मध्यप्रदेश के मूल निवासी आदिवासियों के साथ अन्याय है ।
ज्ञापन सौंपते समय मुकेश झारिया जिला महासचिव किसान काग्रेस, नवीन चंदेल ब्लाक उपाध्यक्ष युवा काग्रेस उपस्थित रहे ।