रिपोर्ट :- रोहितसोनी जिला ब्यूरो इंडियन टीवी न्यूज़ चैनल जालौन
कोंच(जालौन) काफी समय के बाद रविवार की शाम नींद से जागे प्रशासन ने मिट्टी के अबैध खनन पर बड़ी कार्यवाही की है कोंच नगर के पहाड़गांव रोड पर मछली तालाब के समीप स्थित चंद्रपाल अहिरवार के खेत में अबैध रूप से मिट्टी खनन किये जाने की सूचना मिलने पर एसडीएम अशोक कुमार, तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा व प्रभारी निरीक्षक इमरान खान ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर महेंद्रा ट्रैक्टर नं यूपी92जेड0408,यूपी92पी2372,पावरट्रेक ट्रैक्टर नं यूपी92एडी8656 सहित एक बगैर नंबर का ट्रैक्टर पकड़ लिया। उक्त ट्रैक्टरों में से दो ट्रेक्टरों के साथ में ट्रॉली थी जबकि एक ट्रैक्टर में मिट्टी खोदने के लिये प्लाऊ व एक ट्रैक्टर में मिट्टी भरने के लिये बड़ा सूपा लगा हुआ था।पुलिस ने मौके से एक ट्रैक्टर के चालक को पकड़ लिया जिसका नाम रमेश निवासी ग्राम घुसिया बताया जा रहा है जबकि शेष तीन अन्य ट्रैक्टरों के चालक व अबैध मिट्टी खनन में लगे अन्य सभी लोग मौके से भागने में सफल हो गये। मौके पर जब उक्त खेत में खुदाई की स्थिति मापी गयी तो करीब 61सौ घनमीटर खुदाई किये जाने की हकीकत सामने आयी है। वहीं पुलिस उक्त ट्रैक्टरों सहित अन्य सारा सामान अपने साथ कोतवाली ले आयी और पुलिस ने सभी ट्रैक्टर सीज कर दिये हैं। एक ट्रैक्टर पर सभासद लिखा हुआ है और उक्त सभासद पूर्व सदर विधायक के परिवार का सदस्य बताया जा रहा है जो बीते लम्बे समय से क्षेत्र के अलग अलग स्थानों पर अबैध मिट्टी खनन के कार्य में संलिप्त है। वहीं एसडीएम ने कहा है कि पूरे मामले की सूचना जिला खनन अधिकारी को दे दी गई है।