तेज बारिश के कारण बुजुर्ग किसान के घर की गिरी छत, कोई जनहानि नहीं

फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। जनपद बरेली के फतेहगंज पश्चिमी ब्लॉक स्थित सोरहा गांव में बारिश के कारण एक किसान के कच्चे मकान की दीवार व छत का हिस्सा गिर गया।
हादसे के समय किसान लालाराम मकान से बाहर थे, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। 69 वर्षीय लालाराम इसी कच्चे मकान में रहते हैं। शुक्रवार को तेज बारिश से मकान की दीवारें और छत कमजोर हो गई थीं। बारिश रुकने के बाद अचानक कच्ची छत गिर गयी। इस हादसे में परिवार का घरेलू सामान मलबे में दब गया। साथ ही साथ छत गिरने के कारण पड़ोसी हरिओम की पक्की बनी दीवाल गिर गई । लालाराम के मकान के मलवे में दबे सामान को पड़ोसियों की मदद से बाहर निकाल लिया गया।
लालाराम ने बताया कि वह अकेले इस घर में रहते हैं तीन बेटी है उसका विवाह हो गयाहै ।
उन्होंने पहले भी आवास की समस्या को लेकर ग्राम सचिव व ग्राम प्रधान को सूचित किया था। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। मकान के बचे हिस्से भी जर्जर हैं और कभी भी गिर सकते हैं। इससे सुरक्षा खतरे में है।
अफ़ज़ल अंसारी ने बताया कि घटना की जानकारी स्थानीय लेखपाल को दी गई है। ग्रामीणों ने बुजुर्ग किसान के लिए आवास और मुआवजे की मांग की है। लेखपाल प्रेम राज राजपूत ने कहा कि नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेजी जाएगी ।
प्रवन पाण्डेय
ITN National
जिला संवाददाता बरेली