भारतीय किसान संघ जालौर की टीम द्वारा उम्मेदाबाद गाव के कार्यकर्ताओं के साथ दिपावली स्न्हे मिलन के लिए आये और वर्तमान किसान की खुशहाली के लिए भगवान बलरामजी से किसान और क्षेत्रो की प्रगति की कामनाएं की गई जिसमें अब बार इंद्र देव तो मेहरबान हुए भु जल बहुत ही गहरा प्रभाव से पांच से सात सौ फुट तक जाने से बहुत ही कठनाई से खैती करनी पड़ रही थी अबकी बार इंद्र देव बहुत ही अच्छा शानदार जंवाई बाध पुल भर गया ओवर फ्लो चलते नज़र आ रहा है कि करीबन दो महीने से जंवाई नंदी चल रही है ऐसा ही तो जिला जालोर की किसानों के लिए जिवन रेखा कहलाती है भु जल जल स्तर 100 फीट पर आ गया है अभी हाल तक जंवाई नंदी चल रही है तकलीफ तो बहुत पड़ रहा है कहीं रपट बनीं हुईं हैं वह आना जाना रास्ता साफ नहीं हो रहा है पानी के लिए गहरा संकट था वोह अब दुर हो गया है अब आसानी से खैती कर सकते हैं वह किसानों के चेहरा खिले हुए हैं अबकी बार सरकार तो रूठ गई लेकिन ईश्वर मेहरबान है वह किसानों को फसल बीमा मुआवजा नहीं मिलता है टाइम प्रांतप्रमुख खीमसिंहजी संभाग उपाध्यक्ष नरपतसिंहजी जिला अध्यक्ष रतनसिंहजी जिला मंत्री जगारामजी ऐलाना जिला कोशाअध्यक्ष अमराराम माली जिला कार्यकर्ता हंजादराम भाटी तहसील अध्यक्ष जालौर राजारामजी माली तहसील अध्यक्ष आहोर चक्रवर्तीसिंहजी ग्राम इकाई उम्मेदाबाद के भंवरलाल जी U माली भंवर लालजी T जीताराम जी माली कीसानमोजुद रहे जय बलरामजी री जय भारत वंदेमातरम मिलीं जानकारी अनुसार ईडीयन टीवी न्यूज चैनल जालोर संवादाता जबरसिंह राज़ पुरोहित थांवला