अकरम खान पटेल की रिपोर्ट।
बैतूल। विगत दिनों ओशन मैन अंतर्राष्ट्रीय समुद्र तैराकी प्रतियोगिता गोवा में संपन्न हुई। जिसमें 15 देशों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जहां 10 किमी की तैराकी करनी थी। जहां बैतूल के प्रसाद निर्गुडकर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन जिसके लिए उन्हें कांस्य पदक मिला है। अब प्रसाद दुबई में होने वाली समुद्र तरण वर्ल्ड चैंपियनशिप स्विमिंग के लिए पात्र हो गए हैं और इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे उन्हें आमंत्रण भी प्राप्त हुआ है। इनके इस शानदार प्रदर्शन पर श्रीपाद निर्गुडकर, विद्या निर्गुडकर सहित जिले के खेल प्रेमियों, परिजनों और इष्ट मित्रों ने बधाई दी है।