भिटौरा रेलवे फाटक शुक्रवार तक बंद, मरम्मत और ईंट बिछाने के कारण यातायात बाधित, अधिकारी ने दी जानकारी
बरेली। फतेहगंज पश्चिमी ब्लॉक क्षेत्र में भिटौरा रेलवे फाटक को मरम्मत कार्य के चलते 5 दिसंबर तक के लिए बंद कर दिया गया है। इससे फतेहगंज-शाही रोड पर यातायात बाधित हो गया है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
यह फाटक फतेहगंज-शाही रोड पर स्थित है। रेलवे लाइन की मरम्मत और फाटक के दोनों ओर इंटरलॉकिंग ईंटें बिछाने के लिए यह कदम उठाया गया है।
राहगीरों और वाहन चालकों को लगभग 5 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाकर यात्रा करनी पड़ रही है। दोपहिया और चौपहिया वाहन चालकों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए लंबा रास्ता तय करना पड़ रहा है, जबकि कुछ लोगों को फाटक से कस्बे तक पैदल चलना पड़ रहा है।
प्रवन पाण्डेय
ITN National
जिला संवाददाता बरेली