अमरावती मनपा विशेष … डॉ अलीम पटेल , राजवीर संघटन के रमूभाई , वंचित बहुजन आघाड़ी वही समाजवादी पार्टी का चलेगा जादू , किंतु कुछ पार्षद वही होंगे जिनकी पकड़ है जबरदस्तआप सभी को बता दे आगामी मनपा चुनाव का ऐलान होना अभी बाकी है , इंडिया टीव्ही न्यूज चॅनल. पी.एनदेशमुख. अमरावती संवादाता(महाराष्ट्र विदर्भ) ८६००७८००७५. अमरावती. (महाराष्ट्र विदर्भ). ग्रामीण नगरपरिषद की तरह ही शहर के मनपा चुनाव में भी उत्साह और धाम धूम होगी , सूत्र यह बताते है कि 21 दिसम्बर को नगरपरिषद रिजल्ट घोषित होते ही 8 दिन के भीतर या उसके कुछ ही दिनों में मनपाचुनाव की तारीखआप सभी के सामने आयेंगी 👆मनपा चुनाव को देखते हुए उपरोक्त संघटन वही मान्यवरों का जादू चलेगा , किंतु पार्टी ,पार्टी होती है इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता , कुल मिलाकर मनपा चुनाव में जादू तो होगा ही किंतु जिन्हें लोगों द्वारा बार बार पसंद किया जा रहा है वही फिर एक बार पार्षद के रूप में नजर आएंगे ,जिसमें विलास इंगोले , शेख जफर , संजय अग्रवाल , प्रा संजय शिरभाते, , सुरेखा लुंगारे, प्रदीप बाज़ड़ , प्रवीण हरमकर , वही सुरेश रतावा ,विनोद गुहे , सचिन रासने ,भारत चौधरी ,विनोद गुहे आदि का समावेश देखा जा सकता है ,किंतु इस समय मनपा में जादू होगा और ऐसी ही जानकारी सामनेआ रही .