रिपोर्ट अजय सिंह तोमर
पोरसा,,,,,,,,,,, शासन के आदेश पर शासकीय स्कूलों में अध्यनरत दिव्यांग बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन आज उत्सव वाटिका में किया गया जिसमें विजय प्रतिभागियों को पुरस्कार दिए गए,,, पुरस्कार पाने के बाद बच्चे बियर खुश नजर आए,,,,,,,,
दिव्यांग बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभाओं को बाहर निकालने के लिए शासन के आदेश पर ब्लॉक पोरसा के दिव्यांग बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन उत्सव वाटिका में किया गया उक्त आयोजन बीआरसी शैलेंद्र सिंह तोमर के सानिध्य में आयोजित किया गया विकासखंड स्तरीय दिव्यांग खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन उत्सव वाटिका पोरसा में किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता brc शैलेन्द्र सिंह तोमर द्वारा की गई एवं मुख्य अतिथि की भूमिका मे बीईओ नरेन्द्र सिंह तोमर रहे। शिविर में लगभग एक सैकड़ा से अधिक दिव्यांग छात्रों द्वारा सहभागिता की गई जैसे बालक दौड़ बालिका दौड़ चेयर रेस बालक /बालिका चित्रकला, नींबू चम्मच रेस रंगोली मेहंदी भिन्न-भिन्न प्रतियोगिता कराई गई जिसमें बालक दौड़ में शिवा बालिका दौड़ में श्रद्धा गुप्ता,,,, चेयर रेस में बालक नैतिक शर्मा,,,, बालिका उन्नति,,, चित्रकला में समीक्षा तोमर ,,,,नींबू चम्मच रेस में रेहान खान,,,,, रंगोली में संध्या,,,, मेहंदी में वैष्णवी प्रथम स्थान प्राप्त किया,,,,, कार्यक्रम के रेफरी की भूमिका श्रीमती प्रीति जोशी, प्रदीप सिंह तोमर, द्वारा निभाई गई जिसमें भंवर सिंह तोमर रजनीश नरवरिया राजेश सिंह तोमर बृजराज सिंह तोमर ओम सिंह सिंह सैनी सुनील शुक्ला द्वारा छात्रों का उत्साहवर्धन किया गया छात्रों को प्रथम इनाम स्कूल बैग,, द्वितीय स्थान के विजेता को पानी की बोतल और तृतीय ईनाम लंच बॉक्स दिया गया सद्भावना पुरस्कार के तौर पर सभी छात्रों को कॉपी पेंसिल रबर कटर दिए गएजो छात्र प्रथम स्थान पर आए हैं वह दिसंबर माह में जिले पर होने वाली दिव्यांग खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतियोगिता में भाग लेंगे