अमरावती शहर के ऑनलाईन फसवणूक के प्रकरण मे कोल्हापूर के युवा को गिरफ्तार किया गया. कुलदीप सावरतकर इनके बँक खाते पर आज ५ पाच लाख. इंडिया टीव्ही न्यूज चॅनल. अमरावतीसंवादाता:-पी.एन.देशमुख.८६००७८००७५. अमरावती. (महाराष्ट्र विदर्भ). अमरावती के शहर सायबर पोलीस ठाणे मे गुन्हा दाखल हुआ कोल्हापूर के कुलदीप अशोक सावरकर (उमर ४० अहिल्याबाई होळकर नगर फुलेवाडी रोड) इस प्रकरण मे गिरफ्तार किया गया अमरावती शहर के पोलीस पथक मे कोल्हापूर से अटक किया उनके काश्मी ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन कंपनी की तपास चौकशी चालू है अमरावती पोलीस द्वारे मिली समाचार अनुसार शेअर मार्केट मे जादा पक्षकार को परतावा देने का अमिष बताकर अमरावती शहर के एक व्यक्तीको ७०लाख रुपये की ऑनलाइन फसवणूक हुई है इस बारे मे आगस्ट २०२५ मे इस प्रकरण बारे मे पोलीस थाणे मे एफ आर गुन्हा दाखल किया गया इसमे से ५ लाख रुपये की रक्कम कोल्हापूर काश्मीर ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन कंपनी के बँक खाते मे जमा हुई थी और बाकी रक्कम अन्य खातो पर वर्ग किया गया इस काश्मी ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन कंपनी के मालक कुलदीप सावरतकर हाय है उनवलीच संबंधित रक्कम इतर खाते पर वर्गवारी पोलीस पथके चौकशी मे सामने आई. इस प्रकरण के चौकशी के दरम्यान पोलीस पथक ने कोल्हापूर जाकर पुणे गिरफ्तार किया गया को ११ लाख रुपये सीलबंद खाते को बंद किया गया इस प्रकरण मे अमरावती पोलीस तपास कार्य मे यश मिला है सावरतकर फसवणूक किया संबंधी किया संबंधित गुंतवणूक कस्टमर को सुचित किया गया पुलिस के द्वारे की ऐसे फसुनिक बारे मे पोलीस स्टेशन ने तक्रार दाखल करे.