तल्हेडी कस्बे में दुर्घटनाओं को संकेत दे रहें हाईवे पर लगी रेलिंग के कट
दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए रेलिंग में लगे कट होंगे बंद- एसडीएम युवराज सिंह
तल्हेडी बुजुर्ग- तल्हेडी बुजुर्ग कस्बे में हाईवे पर लगी रेलिंग को जगह जगह से काटकर उनमें आम रास्ते बनाए हुए हैं जो सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक है।
आपको बता दें कि बाइक चालक व साइकिल चालक रेलिंग से निकलकर अचानक हाईवे पर आ जाते हैं और तेज रफ़्तार वाहनों से टकराकर हादसों का शिकार हो जाते हैं लेकिन उपसा कम्पनी के सड़क सुरक्षा अधिकारी इस और ध्यान आकर्षित नहीं कर रहे हैं। विगत समय में यहां काफी हादसे घटित हो चुकें हैं जो सड़क सुरक्षा की लचर व्यवस्था का जीता जागता उदाहरण पेश कर रहा है। मौजूदा समय में धीरे धीरे सर्दी अपने पैर पसार रही है जिसके चलते आगामी समय में कोहरे का आगोश रास्तों को बाधित करेगा। जिसके कारण रेलिगो में लगे कट बड़े हादसों को न्यौता दे सकते हैं। इस विषय पर देवबंद उपजिलाधिकारी युवराज सिंह से हुई वार्ता में उन्होंने कहा कि दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए हाईवे निर्माता उपसा कम्पनी के वरिष्ठ अधिकारियों को इस विषय में अवगत कराया जाएगा और रेलिंग में लगे कट तत्काल प्रभाव से बंद कराए जाएंगे।
रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़