रिपोर्टर राजेंद्र धाकड़
नर्मदापुरम / डॉ भीमराव अंबेडकर की 69 वी पुण्य तिथि पर अभाविप ने किया समरस भारत श्रेष्ठ भारत को लेकर युवा संवाद
*माखननगर* अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई माखननगर द्वारा संविधान के जनक डॉ, भीमराव अंबेडकर जी की 69वी पुण्यतिथि पर सामाजिक समरसता दिवस राष्ट्रीय कार्यक्रम के रूप में विद्यार्थी परिषद प्रतिवर्ष बनाता है। इस वर्ष ” समरस भारत श्रेष्ठ भारत ” को लेकर युवा संवाद संगोष्ठी शनिवार शासकीय मॉडल विद्यालय परिसर आयोजित कि गई जिसमें युवा संवाद में मुख्य अतिथि वक्ता मृदुल नाथ चौहान ने बताया कि बाबा साहब अंबेडकर संविधान के जनक तो थे ही साथ ही उनकी राष्ट्र निर्माण में भी उनकी एक बड़ी भूमिका रही है। उन्होंने जातिवाद को एक तरफ करते हुए वंचितों के उत्थान। समाज को जातिवाद से आजादी दिला संगठित होकर शिक्षित और राष्ट्र के लिए कार्य करने उत्प्रेरित किया था। अंबेडकर जी का जीवन जितना संघर्ष मय था। उतना ही सार्थकमय रहा। उनकी राष्ट्र निर्माण में अग्रणी भूमिका रही। उनके विचारों पर चलकर राष्ट्र को नेतृत्व शील बनाने में हम सहायक बने यही उन्हे सच्ची श्रद्धांजलि होगी। जात-पात समाजवाद से ऊपर उठ राष्ट्र के लिए काम करना देश के लिए कार्य करना हमारा लक्ष्य बने हम कुशल शिक्षित श्रेष्ठ बने यही संकल्प आज हम सब युवा इस संवाद के माध्यम से ले। यही उन्हें श्रद्धांजलि होगी। विद्यालय प्रभारी प्रभारी मनोज कुमार सुमानिया परिषद से मोहित मीना, पवन प्रजापति,सौरभ इरपाचे, आदिति दिक्षित सैकड़ो कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।