दुद्धी सोनभद्र। दुद्धी कचहरी परिसर में शनिवार को स्टांप वेंडर विद्यापति कनौजिया की माताजी के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर दर्जनों अधिवक्ताओं ने भाग लिया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
शोक सभा में उपस्थित सभी ने दिवंगत महिला की आत्मा की शांति हेतु एक मिनट का मौन रखा। अधिवक्ताओं ने परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि वे इस दुःख की घड़ी में परिवार के साथ हैं। इस अवसर पर एकजुटता का परिचय देते हुए उन्हें सांत्वना दी गई।
अधिवक्ताओं ने मानवता और सद्भावना का परिचय देते हुए दुःख संतप्त परिवार के साथ साथ खड़े रहने का संदेश दिया।
इस मौके पर दिनेश अग्रहरि जितेंद्र श्रीवास्तव कैलाश गुप्ता कुलभूषण पांडे नंदलाल कृपाशंकर कुशवाहा दिलीप पांडे सहित काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे ।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी, विवेक सिंह