नगरीय क्षेत्र के चन्द्रशेखर वार्ड में सीसी रोड निर्माण का भूमि पूजन –
हरदा मार्ग को बस स्टैंड से जोड़ने वाली सड़क का होगा निर्माण –
अकरम खान पटेल की रिपोर्ट।
चिचोली:- नगरीय क्षेत्र के चन्द्रशेखर वार्ड मे एक महत्वपूर्ण विकास कार्य का भूमि पूजन किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति वर्षा रितेश मालवीय ने वार्ड में सीसी रोड (सीमेंट कंक्रीट रोड) निर्माण कार्य की शुरुआत के लिए विधिवत पूजा-अर्चना की।
यह प्रस्तावित सड़क बस स्टैंड को हरदा मार्ग तक जोड़ेगी, जिससे इस क्षेत्र के निवासियों और यात्रियों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी। यह मार्ग बनने से न सिर्फ यातायात सुगम होगा, बल्कि वार्ड की मूलभूत संरचना में भी सुधार आएगा।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल सिंह कुशवाह, भाजपा नगर मंडल महामंत्री, पार्षद ज्योति पानकर, भाजपा नेता संजय आवलेकर सहित वार्ड के कई सम्मानित नागरिक और पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।