दुद्धी सोनभद्र ।मां भारती जन सेवा ट्रस्ट द्वारा स्थानीय कस्बे के वार्ड नंबर 6 में स्थित किसान कंपलेक्स कार्यालय पर शनिवार को निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर लगाया गया। इस शिविर का आयोजन श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट, जानकी कुंड, चित्रकूट, सतना (मध्य प्रदेश) के अनुभवी चिकित्सकों की टीम ने किया।
शिविर का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन एवं ट्रस्ट के वरिष्ठ संरक्षक नंदकिशोर तिवारी द्वारा मां भारती की चित्र प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। इस कार्यक्रम की समस्त व्यवस्था ट्रस्ट के ट्रस्टी अध्यक्ष अनिल हलवाई ने संभाली।
चित्रकूट से आए चिकित्सकों ने कैंप के दौरान लगभग 350 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया और उन्हें उनकी आंखों की समस्याओं के संबंध में परामर्श दिया। इसके साथ ही 225 लोगों को निशुल्क चश्मे प्रदान किए गए। निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए 32 मरीजों का चयन भी किया गया। इसके अलावा 92 लोगों को मुफ्त दवाएं एवं अन्य आवश्यक सामग्री वितरित की गई।
शिविर में दुद्धी क्षेत्र के अनेक नेत्र रोगी शामिल हुए और चिकित्सकीय टीम ने उनका व्यापक परीक्षण कर उचित उपचार एवं सलाह दी। अनिल कुमार हलवाई ने बताया कि ट्रस्ट प्रत्येक महीने की 6 तारीख को किसान कंपलेक्स कार्यालय पर एक दिवसीय नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित करता रहेगा, जिससे क्षेत्र के लोगों को नियमित लाभ मिल सके।
इस मौके पर कृष्ण दत्त तिवारी, अमरनाथ जयसवाल (अध्यक्ष व्यापार मंडल), ममता सोनी, पुष्पा देवी, बसंती सिंह, रेनू, संदीप गुप्ता, मनीष, रवि सिंह, जायसवाल पियूष, बसेरा अमित सिंह, रत्नेश कुशवाहा, अंकेश कुमार सहित ट्रस्ट के अन्य पदाधिकारी और सम्मानित जन उपस्थित थे।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी, विवेक सिंह