थाना फतेहपुर क्षेत्र की चौकी मुजफ्फराबाद में इन दिनों मिट्टी का अवैध खनन फल-फूल रहा है। स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि खनन माफिया अनुमति का हवाला देकर डंपरों के जरिए दिन-रात मिट्टी की ढुलाई कर रहे हैं, जबकि हकीकत इससे बिल्कुल उलट है।
हैरान करने वाली बात यह है कि चौकी पुलिस सब कुछ जानते हुए भी कार्रवाई करने से बचती नज़र आ रही है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक चौकी प्रभारी विजय सिंह मुजफ्फराबाद में तैनात थे, तब अवैध गतिविधियों पर कड़ी रोक थी और खनन माफिया इलाके में कदम रखने से डरते थे। लेकिन उनके ट्रांसफर के बाद हालात बिल्कुल बदल गए। देर रात डंपर की आवाजाही आम बात बन चुकी है। जनता में बढ़ते अवैध खनन को लेकर कड़ा आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि बिना प्रशासन की मौन सहमति के इतने बड़े पैमाने पर खनन संभव ही नहीं हैं।
रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़