दुद्धी सोनभद्र। तहसील अंतर्गत के हाथीनाला थाना क्षेत्र के बेलहत्थी गांव में एक 14 वर्षीय युवती जानकी, जो मानसिक रूप से अस्वस्थ थी, का शव नाले में मिला है। जानकी, टोला कोडरी निवासी, सुबह दातुन करने के लिए घर से निकली थी लेकिन वापस नहीं लौटी।
जानकारी के अनुसार, मृतका के पिता रामसूरत ने बताया कि उनके दो पुत्र और दो पुत्रियाँ हैं, जिनमें जानकी सबसे बड़ी और अविवाहित थी। उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और उसे मिर्गी के दौरे भी पड़ते रहते थे।
रामसूरत ने बताया कि उनका बड़ा भाई कैलाश दुद्धी कुछ सामान लेने हेतु साइकिल से निकले थे, तभी रास्ते में नाले में जानकी का शव पड़ा मिला। उन्होंने तुरंत परिजनों और ग्राम प्रधान को सूचना दी।
सूचना पाकर हाथीनाला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर दुद्धी पोस्टमार्टम गृह भेज दिया है। घटना के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की जांच और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
हाथीनाला थाना पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है ।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी, विवेक सिंह