बिजनौर के चांदपुर में देर शाम एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। नूरपुर रोड स्थित ग्राम पीपलसाना के निकट एक ट्रक और बाइक की जोरदार टक्कर हुई।
रिपोर्टर रिपोर्टर
इंडियन टीवी से ब्यूरो मयंक यादव की रिपोर्ट
प्रत्यक्षदर्शियों अनुसार ट्रक नूरपुर की ओर से आ रहा था, जबकि बाइक चांदपुर की ओर जा रही थी। टक्कर के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने दोनों घायलों को तत्काल सीएचसी स्याऊ पहुंचाया।
सीएचसी स्याऊ में डॉक्टरों ने बाइक सवार एक युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। वहीं, गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक यशपाल को हायर सेंटर रेफर किया गया है। यशपाल ग्राम जुझारपुर उर्फ नाइपुरा का निवासी है।
सीएचसी में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर जहीर ने बताया कि लाए गए दो युवकों में से एक की मौत हो चुकी थी और उसकी पहचान नहीं हो पाई है। दूसरे घायल युवक के पैर में फ्रैक्चर है और सिर में भी गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने मृतक के शव को सीएचसी स्याऊ में रखवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।