परसौली गांव में अज्ञात कारणों के चलते 14 वर्षीय किशोरी ने फांसी लगाकर किया आत्महत्या, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।
मामला बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत परसौली गांव का है। जहां की रहने वाली किशोरी लक्ष्मी देवी पुत्री अशोक कुमार उम्र करीब 14 वर्ष यह गुरुवार की दोपहर करीब 1:00 बजे अज्ञात कारणों के चलते अपने सुने घर पर धन्नी में साड़ी का फंदा लगाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। जैसे ही परिजनों ने देखा तुरंत फांसी के फंदे से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टर द्वारा देखते ही परीक्षण करने के बाद मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। वहीं डॉक्टरो के द्वारा बबेरू कोतवाली पुलिस को सूचना दिया। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर बबेरू कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह राजावत पुलिस बल के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज बांदा भेज दिया है। वहीं पुलिस के द्वारा इस घटना को देखते हुए जांच पड़ताल में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक मृतक लक्ष्मी देवी चार बहनों व एक भाई में चौथे नंबर की थी। इस घटना को देखते हुए मृतक की मां पुष्पा देवी पिता अशोक कुमार, बहन राधिका सहित पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
वहीं बबेरू कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह राजावत का कहना है कि, परसौली गांव में एक 14 वर्षीय लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जांच की जा रही है जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।
बांदा से संवाददाता, विनय सिंह की रिपोर्ट