मतदान करने में मतदाताओं को बारिश को लेकर कोई समस्या ना हो : कलेक्टर
कलेक्टर ने भानपुरा क्षेत्र के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
आशीष चावड़ा,जिला ब्यूरो चीफ,मंदसौर
मंदसौर। कलेक्टर श्री गौतम सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया ने संयुक्त रूप से देर शाम भानपुरा क्षेत्र के मतदान केंद्र बड़ोदिया, नावली, निमथुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि बारिश को लेकर मतदाताओं को मतदान करने में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। अगर मतदाता के हाथ गिले हैं तो उसे सुखाने के लिए या पोछने के लिए कपड़ा प्रदान करें। जिससे मतदाता सूखे हाथ से अच्छे से मतदान कर सकें। मतदान केंद्र में विद्युत फाल्ट होने से अगर लाइट बंद होती हैं, तो उसको तुरंत ठीक करवाएं। इसके लिए मतदान केंद्र का प्रभारी जिम्मेदार होगा। मतदान केंद्र पर पेयजल की समुचित व्यवस्था हो।

इसके साथ ही रात में मतदान दलों को मच्छर ना काटे इसके लिए कोइल लगाने की व्यवस्था करें। इस दौरान कलेक्टर ने ग्रामीण जनों से चर्चा की तथा गांव में मतदान की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीण जनों से कहा कि मतदान को लेकर गांव में कोई शिकायत हो या अन्य कोई भ्रामक खबर हो तो उसकी तुरंत सूचना दें।

उन्होंने केंद्र प्रभारी को कहा कि मतदान दलों के लिए भोजन की समुचित व्यवस्था करें। मतदान दलों को भोजन व्यवस्था में कोई कमी ना रहे। मतदान कराने में किसी प्रकार की जल्दबाजी न करें। इसके साथ ही दोपहर 3 बजे के पश्चात किसी को भी पर्ची प्रदान ना करें। दोपहर 3 बजे तक जिस भी किसी को पर्ची मिली। उन सभी का मतदान जरूर करवाएं।