बिहार में बड़ी परीक्षा की घड़ी लेकर आने वाला है उपचुनाव, बाहुबली अनंत के गढ़ में बीजेपी को होगी अग्निपरीक्षा इंडिया टीवी न्यूज़
जदयू से गठबंधन टूटने के बाद भाजपा बिहार में नए मोड़ से गुजर रही है। कोई साथ नहीं है और सत्ता में वापसी के दूर-दूर तक आसार भी नहीं हैं। इस विकट घड़ी में उपचुनाव के रूप में बड़ी समस्या भी आने वाली है। विधानसभा की दों सीटों मोकामा और गोपालगंज में भाजपा के नए नेतृत्व की अग्निपरीक्षा होनी है। गोपालगंज पर पिछली बार भाजपा और मोकामा पर राजद को जीत मिली थी। भाजपा अगर गोपालगंज सीट हारती है तो विधानसभा में उसका कद थोड़ा और छोटा हो जाएगा। महागठबंधन की नई सरकार की कोशिश मोकामा सीट बचाते हुए गोपालगंज से भाजपा के सफाए की होगी। ऐसे में यह उपचुनाव दिलचस्प होने वाला है और बिहार की राजनीति की दिशा भी तय करेगा।
इंडिया टीवी न्यूज़ ब्यूरो चीफ कन्हैया कुमार बेगूसराय