मापदंड को ठेंगा दिखा करा रहे अम्रत सरोवर का निर्माण
जनपद पंचायत डिंडौरी अंतर्गत ग्राम पंचायत सरहरी का मामला
डिंडौरी। जिला मुख्यालय के समीपी ग्राम पंचायत सरहरी में मनरेगा योजना के तहत लगभग 56 लाख रुपये की लागत से अम्रत सरोवर का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। निर्माण के साथ ही उपयंत्री डेहरिया और उसके चहेते ठेकेदार की मनमानी चरम पर है,मापदंड को ठेंगे पर रख कर ठेकेदार के द्वारा मनमानी पूर्वक कार्य कराया जा रहा है।
ग्राम पंचायत सरहरी के उपसरपंच दसरथ सिंह राठौर ने बताया कि बेस स्तर से ही निर्माण के नाम पर सिर्फ मिट्टी का ढेर खड़ा किया जा रहा है,जबकि प्राक्कलन में बंड में गीली काली मिट्टी डालकर रोलिंग करने का प्रावधान है लेकिन उपयंत्री के चहेते ठेकेदार के द्वारा मनमाफिक तौर पर मिट्टी डालकर कार्य कराया जा रहा है जिससे आने वाले दिनों में योजना की मंशा विफल होती हुई नजर आ रही हैं। जानकारी के अनुसार उपयंत्री और ठेकेदार ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों को नजर अंदाज कर कार्य शुरु करा मनमानी कर रहा है,कार्य की जानकारी न तो ग्राम पंचायत सरपंच को है न ही पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधियों को हैं, जनप्रतिनिधियों के द्वारा कार्य की मानक की जानकारी पूछने पर कोई जानकारी नहीं दी जा रही हैं।
इंडियन टीवी न्यूज़ संवाददाता मो0 सफर ज़िला डिंडोरी मध्य प्रदेश