गोला बाजार गोरखपुर18 दिसम्बर। गोला पुलिस ने शनिवार को बालक के साथ *कुकृत्य करने वाले वांछित आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें धारा 377 506 व 5/6 पास्को एक्ट में जेल भेज दिया*। गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अश्वनी तिवारी ने बताया कि पूर्व मुकदमें में वांछित चल रहे आरोपितों को मुखबीर की सूचना पर साईंजोत तिरहा तथा ग्राम भवाजीतपुर तिराहा से गिरफ्तार कर लिया गया। जो बीते कई माह से फरार चल रहे थे। उनकी पहचान गुलाब मौर्य पुत्र जितई मौर्य निवासी भवनियापुर व कृष्णपाल उर्फ किशुनपाल मौर्य पुत्र चंद्रबली निवासी भवनियापुर थाना गोला के रूप में हुई। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष अश्वनी तिवारी कांस्टेबल अनिकेत यादव उपेंद्र यादव वरुण पांडेय धीरेंद्र यादव आदि शामिल रहे।
इंडियन टीवी न्यूज सुरजदीप मण्डल ब्यूरो गोरखपुर।