भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की पूज्य माताजी माता हीराबेन की श्रद्धांजलि सभा साहू समाज ब्यावरा अध्यक्ष अनिल साहू द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन साहू धर्मशाला ब्यावरा मैं कराया गया इस मौके पर उपस्थित जनों ने माता हीराबेन के चरणों में पुष्प अर्पित कर और 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई इस मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष दिलबर जी यादव नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन कुशवाह सांसद प्रतिनिधि गोपाल जी बादशाह भाजपा नेता राम नारायण जी दांगी लखन जी दांगी अरविंद जी शर्मा और साहू समाज के वरिष्ठ जन श्रीमांगीलाल जी साहू मुख्य सलाहकार श्री रामचंद्र जी साहू श्री चंद्रशेखर जी साहू मिर्ची वाले उपाध्यक्ष रमेश जी साहू माधव जी साहू सचिव चंदन जी साहू कोषाध्यक्ष मुकेश साहू एडवोकेट दिनेश साहू तेजकरण जी साहू धर्मपाल जी साहू का विष्णु साहू विष्णु साहू प्रेस दीपचंद जी साहू दीपचंद जी विनोद जी साहू जी साहू सुरेश जी साहू चंदन साहू मयंक साहू राजमल जी साहू महेश साहू महेश अनिल साहू लाइट दिनेश साह मौजूद रहे।