इंडिया टीवी न्यूज़ जिला मंडला ब्यूरो चीफ डीसी गौतम
मां चौरागढ़ वाली माता का तीन दिवसीय प्रसिद्ध मेला जहां दूर-दूर से जिला एवं प्रदेश से भक्तों एवं श्रद्धालुओं गण श्रद्धा पूर्वक माता जी का दर्शन करने आते हैं मां चौरागढ़ वाली माता ग्राम धौलपुर तहसील नैनपुर जिला मंडला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मंत्री देव सिंह सैयाम जी एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य माननीय भगवती श्रीधर जी के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया बताया जाता है कि लगभग 25 वर्षों से माता रानी के दर्शन के लिए दूर-दूर से जिला एवं संभागीय स्तर से श्रद्धालु गढ़ श्रद्धा पूर्वक माता जी की पूजा अर्चना कर अपनी मन्नत मांगने आते हैं बताया जाता है कि यहां जो भी भक्तगण आते हैं उनकी मन्नत माताजी जरूर पूरी करते हैं यहां कोई भी भक्त निराश नहीं होता और यहां हर वर्ष खेल प्रतियोगिता का कार्यक्रम किया जाता है जिसमें दूर-दूर से आए विजेता खिलाड़ियों को श्री भगवती श्रीधर जी पूर्व जिला सदस्य एवं माननीय देव सिंह सैयाम जी विधायक के द्वारा खिलाड़ियों को बड़ा पुरस्कार दिया जाता है यह मेला गधी के नाम से भी जाना जाता है बताया जाता है कि पूर्व में यहां राजा महाराजा यहां माता जी के दर्शन एवं पूजा अर्चना किया करते थे यह परंपरा आज भी अपनाई जा रही है|