रिपोर्टर:- प्रशांत सिरसाठ
जि.बडवानी तह.पानसेमल
शनिवार के दोपहर मैं शिव पिपलेश्वर मंदिर के पास विशालकाय पीपल का पेड़ अचानक गिर गया। अचानक गिरे विशालकाय पेड़ की चपेट में कई लोग बाल बाल बचे आए, जिसमें मोटरसाइकिल चपेट में आई हैं। बाजार का दिन होने से लोगों की काफी आवाज आई थे ऐसे में विशालकाय पेड़ का देखना बहुत नुकसानदायक हो सकता था पर लोगों ने कहा कि भोलेनाथ की कृपा थी कि किसी भी व्यक्ति इंसान बच्चे को किसी भी प्रकार की कोई हानि या नुकसान नहीं हुआ विशालकाय पेड़ के गिरते ही कई लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई कि कहीं कोई दबा ना हो पर गनीमत है कि इतने बड़े हादसे में किसी के भी हताहत होने की कोई घटना नहीं हुई । घटना होते ही बिजली कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए|