महाराष्ट्र में बैठकों का दौर जारी:एकनाथ शिंदे ने कहा- महाविकास अघाड़ी नेताओं की बैठक में नहीं हुई वझे पर कोई चर्चा, पाटिल बोले-गृहमंत्री बदलने की बात अफवाह
मुंबई
इस बैठक में सचिन वझे मुद्दे और कोरोना के बढ़ते खतरे को लेकर चर्चा होने की संभावना है।
एंटीलिया केस में गिरफ्तार क्राइम ब्रांच के निलंबित पुलिस इंस्पेक्टर सचिन वझे के मामले में महाराष्ट्र सरकार के नेता और मंत्री पिछले तीन दिनों से बैठक कर रहे हैं। हालांकि, हर बार बैठक के बाद बाहर आकर मंत्री और नेता इसे रूटीन बैठक बताते हैं। बुधवार को भी ऐसा ही हुआ। सहाद्री गेस्ट हाउस में महाविकास अघाड़ी नेताओं की बैठक के बाद बाहर आये मंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि एंटीलिया मामले या सचिन वझे को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है।
शिंदे ने स्पष्ट किया कि चर्चा का मुख्य मुद्दा कोरोना का बढ़ता प्रकोप और रूटीन काम की समीक्षा था। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच दो बड़ी एजेंसीज कर रही हैं और हमें इसमें पड़ने की जरुरत नहीं है।
गृह मंत्री बदलने की चर्चा अफवाह
ऐसी ही एक बैठक सीएम के आधिकारिक वर्षा निवास पर हुई है। इसे तीनों दलों के समन्वय समिति की बैठक बताया जा रहा है। बैठक के बाद बाहर निकले जल संसाधन मंत्री जयंत पाटिल ने कहा कि इस बैठक में महाराष्ट्र गृह मंत्री बदलने को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है। जयंत पाटिल ने कहा कि ऐसी चर्चाओं पर विश्वास न करें। साथ ही आज की बैठक में विधायकों और विधायक निधि के निर्वाचन क्षेत्र के कार्यों पर चर्चा की गई। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अन्य मुद्दों पर चर्चा नहीं की गई थी।
इससे पहले देर रात तक मुख्यमंत्री के वर्षा बंगले पर उद्धव ठाकरे ने पुलिस महानिदेशक हेमंत नागराले, पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह और गृह मंत्री अनिल देशमुख के साथ बातचीत की है। इस बैठक में सचिन वझे के मुद्दे पर चर्चा हुई। बैठक मंगलवार रात करीब आठ बजे शुरू हुई और देर रात 12 बजे तक चलती रही। मंगलवार दिन में CM ठाकरे ने महाविकास अघाड़ी के तीनों घटक दलों के सभी बड़े नेताओं से बातचीत की थी। इस बैठक में डिप्टी CM अजित पवार, मंत्री जयंत पाटिल और बालासाहब थोराट समेत कई मंत्री शामिल थे।
भाजपा नेता का आरोप: इस केस में एक IPS शामिल
अंबानी विस्फोट मामले की NIA जांच अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है। इस बीच भाजपा नेता किरीट सोमैया ने आरोप लगाया है कि यह साजिश मुंबई पुलिस बल में एक IPS अधिकारी ने रची थी। इसलिए, इस बात की प्रबल संभावना है कि वरिष्ठ अधिकारी से NIA द्वारा पूछताछ की जाएगी। सूत्रों ने कहा है कि NIA इसके लिए गृह मंत्रालय से अनुमति मांगी है।
Bureau Chief-
साकिब हुसैन
INDIAN TV NEWS
मुंबई
www.indiantvnews.in
