खनियाधाना तहसील के ग्राम सेकरा निवासी कल्याण आदिवासी को मिला उसका पैसा वापस।
मध्यप्रदेश शासन के मुखिया माननीय शिवराज सिंह जी चौहान का कहना है कि किसी भी आदिवासी का शोषण ना हो, इस संबंध में पुलिस थाना खनियाधाना में एक आवेदन कल्याण आदिवासी द्वारा दिया गया की संबल योजना मैं पत्नी की मृत्यु होने के बाद ₹200000 की राशि मध्यप्रदेश शासन द्वारा खाते में पहुंचाई गई थी। इस प्रक्रिया में कुछ देरी हुई, इसी बीच गुमराह कर ग्राम शिमलार थाना बामोर कला का निवासी मनोहर यादव द्वारा कल्याण आदिवासी की ₹100000 की राशि हड़प ली ।कल्याण आदिवासी के आवेदन पर कार्यवाही करते हुए ,खनियाधाना थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने तुरंत प्रभाव से मनोहर यादव से तफ्तीश की और राशि जप्त कर कल्याण आदिवासी को सुपुर्द कर दी।
वीर भारत न्यूज के लिए खनियाधाना से आरती झा की रिपोर्ट