
नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता।
युवा नेता गौतम कुमार व टाइगर जयराम महतो हुए एक साथ
राज्य की राजनीति में बदलाव की क्रांति होगी – गौतम
हजारीबाग: झारखंड के युवा आंदोलनकारी सह बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता गौतम कुमार टाइगर जयराम महतो के साथ कटकमसांडी के ब्लॉक मैदान में सैकड़ो समर्थकों के साथ जेबीकेसस में हाथ से हाथ मिला लिए।गौतम कुमार ने कहा कि कल तक हम राज्य के विकास के लिए आंदोलन के माध्यम से लड़ रहे थे।अब जयराम के साथ मिलकर उनके हाथ व विचारधारा को मजबुत कर प्रदेश में क्रांति लाने का काम करेंगे।झारखंड में युवा की लहर है,अब पुरे प्रदेश में युवा ही राजनीतिक क्रांति लाने का काम करेंगे।राज्य की दुर्दशा व बदहाली से झारखंड की जनता त्रस्त है।पुरे राज्य में भरस्टाचार चरम पर है।राज्य की जनता तीसरे मोर्चे की तलाश कर रही थी,अब ये उम्मीद आने वाले विधानसभा चुनाव में देखने को जरूर मिलेगा। पुरे राज्य में प्रत्येक बहाली में 24 वर्षो से युवाओ के भावनाओ के साथ खिलवाड़ किया गया।जनता इस बार सत्ता युवा के हाथ मे देने को सुनिश्चित करे,क्षेत्र का विकास को कोई रोक नही सकता।*