
नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता
प्रदीप मेहता बने युवा राष्ट्रीय जनता दल के हजारीबाग जिला अध्यक्ष
हजारीबाग पार्टी के प्रति समर्पण एवं क्षेत्र में पूरी लगन व कर्मठता से पूर्ण कर रहे कार्यों को देखते हुए युवा राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यकारिणी ने श्री मेहता को हजारीबाग जिला अध्यक्ष बनाया है। श्री मेहता ने कहा कि पार्टी ने जो आशा और विश्वास से पार्टी के प्रति उत्तरदायित्व सौंपा है उसका निर्वहन पूरी ईमानदारी और लगन से पूर्ण करूंगा।पूरे जिले में पार्टी को और अधिक मजबूत तथा धारदार बनाने की दिशा में निरंतर मेहनत करुंगा। श्री मेहता ने अध्यक्ष बनाये जाने पर प्रदेश नेतृत्व के प्रति कोटि-कोटि आभार व्यक्त किया है। विदित हो कि इसके पहले श्री मेहता राष्ट्रीय जनता दल के ईचाक प्रखंड अध्यक्ष थे। श्री मेहता को बधाई देने वालों में द्वारिका प्रसाद मेहता,विवेक कुमार पाण्डेय,प्रो.राजेन्द्र यादव, बसंत नारायण मेहता,बिनोद यादव,धीरज रजक,चंदन कुमार मेहता, अनिल मेहता, महेन्द्र मेहता समेत अन्य लोग शामिल हैं।