वार्ड नंबर 22 बाबा दीप सिंह नगर में मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन किया गया आज पंजाब सरकार आम आदमी पार्टी की तरफ से पूरे पंजाब में 80 मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन किया गया वही हल्का साउथ के वार्ड नंबर 22 के बाबा दीप सिंह नगर में विधायिका मैडम रजिंद्र पाल कोर छीना की तरफ से उद्घाटन किया गया इस अवसर पर वार्ड प्रधान फिरोज खान, दविंदर सिंह शेरपुरिया ,कुलवंत सिंह, डॉक्टर संजय, केशव पंडित ,दिनेश वर्मा, परवेज आलम, दलजीत सिंह, चरणजीत सिंह, जोगिंदर सिंह, बंटी ,सूरज ,मोहित मित्तल आदि लोग उपस्थित थे
लुधियाना से बबलू अंसारी की ब्यूरो रिपोर्ट👉✍️