पुरखाराम सोंलकी हत्यारों को गिरप्तार करने को लेकर लगातार 7 वें दिन भी धरना जारी

अनूपगढ से डी एल सारस्वत की रिपोर्टर

बीकानेर के बिछवाल थाना के आगे धरना जारी आपको बतादें कि 1 माह पूर्व गांव पेमासर के पुरखाराम सोंलकी की हत्या करने वाले 6 लोगों ने मिलकर हत्या की जिनको अवीलंब गिरप्तार करने की मांग को लेकर आज 7 वें दिन भी बिछवाल थाने के समक्ष ग्रामीणों द्वारा लगातार धरना दिया जा रहा है, लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा अभी तक नामजद हत्यारों गिरप्तार नहीं कर रही है जिसको लेकर धरना ओर उग्र होता जा रहा है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि जब तक सभी हत्यारों को गिरप्तार नहीं किया जाता है जब तक हमारा धरना लगातार जारी रहेगा वह ग्रामीणों नारे भी लगाये पुलिस प्रशासन मुर्दा वाद वह हत्यारों को गिरप्तार करो। ग्रामीणों में इस हत्या को लेकर भारी जन आक्रोस व्याप्त है।

Leave a Comment