जितेंद्र निगम ब्यूरो इंडियन टीवी न्यूज़ जिला छतरपुर मध्य प्रदेश
मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब के परिवहन की सूचना मिलने पर DIG Chhatarpur Range श्री ललित शाक्यवार एवं SP Chhatarpur श्री अमित सांघी के निर्देशन में एवं Addl SP श्री विक्रम सिंह व SDOP श्री पीएल प्रजापति के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुलदीप सिंह जादौन हमराही पुलिस टीम के चंदला रोड पर रवाना हुवे, एक मोटरसाइकिल जिसमें दो व्यक्ति सवार थे आते हुवे दिखे । दोनों व्यक्तियों के बीच में पीले रंग की 2 बोरियां रखी दिखाई दी। जैसे ही मोटरसाइकिल पास आई, पुलिस को देखकर कर वह लोग मोटरसाइकिल व बोरियों को छोड़कर खेतों तरफ भागने लगे जिन्हें पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया।दोनों आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर प्रथक प्रथक पूछताछ की गई। दोनो आरोपीगण द्वारा ग्राम कंचनपुर थाना चंदला के निवासी होना बताया गया।समक्ष गवाहान पुलिस टीम द्वारा बोरियों को खोलकर देखा गया तो एक बोरी में 80 पाउच एवं दूसरी बोरी में 40 पाउच (प्रत्येक पाउच में करीब आधा लीटर) महुआ की बनी कच्ची अवैध देशी शराब (कुल 60 लीटर कीमती 9000 रुपये) के मिले। 1 पाउच को खुलवाकर पुलिस टीम व गवाहों को सुंघाया जो हाथ भट्टी की बनी महुआ की देशी कच्ची शराब थी।शराब परिवहन एवं शराब रखने के संबंध में लाइसेंस पूछा गया जो कोई लाइसेंस ना होना बताया।आरोपियों द्वारा हाँथ भट्टी से बनी महुआ की देशी कच्ची शराब अवैध रूप से रखने व परिवहन करते पाए जाने से आरोपीगणों का कृत्य दंडनीय पाए जाने से दोनों आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 47/23 धारा 34 (2) म. प्र. आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध किया गया।आरोपियों के कब्जे से हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल क्रमांक MP 16 MS 1220 एवं 2 बोरियों में भरी करीब 60 लीटर अवैध कच्ची शराब कीमती ₹9000 जप्त की गई।आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय समक्ष पेश कर जेल दाखिल किया गया।महत्वपूर्ण भूमिका – उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह जादौन, सउनि के एल दाहिया, प्र.आर. राकेश, प्र.आर. खिलावन सिंह आर. सुनील कुमार व आर. रामप्रताप का विशेष योगदान रहा।