दो मन्दिरों में लगे घंटों को चोरों ने उड़ाया,  चोर अब तक पुलिस के गिरफ्त से बाहर

दो मन्दिरों में लगे घंटों को चोरों ने उड़ाया,  चोर अब तक पुलिस के गिरफ्त से बाहर

अंकित दुबे गाज़ीपुर।

शादियाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कस्बा कोइरी गांव के पुरानी काली माता मंदिर से चोरों ने पीतल का घंटा उड़ा दिया। इससे पहले यूसुफपुर ग्राम पंचायत के टंडा वीर बाबा के मंदिर से भी 51 किलो का घंटा चोरी का मामला प्रकाश में आया था। कस्बा कोइरी निवासी सोनू कश्यप ने बताया कि गांव से पूरब की तरफ रामलीला मैदान के पास मां काली जी का बहुत पुराना मंदिर है जिसकी देखभाल मेरे व ग्रामीणों के द्वारा की जाती है।  मंदिर के अंदर दो पीतल का घंटा लगा था जिसमें एक 6 किलो और एक 2 किलो का था। बीते 17 अगस्त  को समय लगभग एक बजे मंदिर से घंटा गायब दिखाई दिया इसके बाद ग्रामीणों द्वारा काफी लोगों से पूछताछ किया गया जब घंटे के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सका तो ग्रामीणों द्वारा थाना शादियाबाद में लिखित तहरीर दिया गया‌। दोनों मंदिरों से घंटे की चोरी को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है और मन्दिर में लगातार दो चोरियां होने के बावजूद भी पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं।

Leave a Comment

09:48