ललितपुर आज प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजीव बवेले के नेतृत्व में सभी पत्रकारों ने एक ज्ञापन राज्यपाल को संबोधित जिलाधिकारी को दिया पत्रकारों ने मोन जुलूस निकालकर एवं काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज किया ज्ञापन मे प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश द्वारा जारी आदेश दोषपूर्ण व भारतीय संविधान के खिलाफ है लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को दबाने का प्रयास किया जा रहा है ज्ञापन के माध्यम से राज्यपाल महोदया जी को यह भी अवगत कराया गया कि लोकतंत्र को कलंकित करने वाले यह आदेश से शासन सरकार और मीडिया संस्थाओं के बीच भ्रम की स्थिति मे अनावश्यक टकराव को बल मिलता है राज्यपाल महोदय से मांग की गई कि उक्त आदेश के बाद विकराल स्थिति पर काबू पाने के लिए संविधान में प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए तथा कथित आदेश को तुरंत निरस्त किया जाए एवं मीडिया को स्वतंत्र रहने दिया जाए इस अवसर पर भारी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे
ललितपुर से जिला ब्यूरो चीफ प्रदीप रिछारिया की रिपोर्ट