मध्यप्रदेश. सेवा से निवृत्त हुए बैंक प्रबंधक हरिवंश प्रसाद गौतम। सभी ईष्ट मित्रों एवं बैंक ग्राहकों ने दी भावभीनी विदाई।

सेवा से निवृत्त हुए बैंक प्रबंधक हरिवंश प्रसाद गौतम। सभी ईष्ट मित्रों एवं बैंक ग्राहकों ने दी भावभीनी विदाई।

रसमोहिनी

मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा रसमोहनी ब्रांच के प्रबंधक हरिवंश प्रसाद गौतम चालीस वर्ष की सेवा प्रदान कर अपनी अधिवार्षिकी आयु पूर्ण करते हुए विगत दिवस सेवा से निवृत्त हो गए। ज्ञात हो कि प्रबंधक हरिवंश जी अत्यंत मृदु भाषी , लगन शील व निष्ठा वान अधिकारी के रूप में बैंक ग्राहकों के मध्य अपनी छवि बनाए हुए थे। समाज में भी लोगों से उनका अच्छा सम्बंध था। कई लोगों के जीवन स्तर उन्नत करने एवं बैंक की अच्छी शाख आम जन के बीच स्थापित करने के लिए भी आप हमेशा जाने जाएंगे। विदाई समारोह में बैंक के क्षेत्रीय अधिकारी,समीपी ब्रांच के साथी, स्थानीय जन प्रतिनिधि, एन आर एल एम की महिला कार्यकर्ता, बैंक के ग्राहक समेत सैकड़ों लोगों ने अपने लोकप्रिय बैंक अधिकारी को भाव पूर्ण विदाई दी। इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्रबंधक हरिवंश जी का पूरा परिवार पत्नी,बेटा और बहुओं की भी गरिमा मयी उपस्थिति रही। उक्त कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ सूरज सोनी एवं विदाई गीत शिक्षक जितेन्द्र तिवारी रसमोहनी ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश अग्रवाल विशिष्ट अतिथि सुमित रेधू एवं अध्यक्षता सेवा निवृत्त पूर्व प्रबंधक कमलेन्द्र शर्मा एवं मुख्य अतिथि के रूप में सेवा से निवृत्त हो रहे प्रबंधक हरिवंश प्रसाद गौतम रहे।इस अवसर पर रस्मोहिनी शाखा प्रबंधक निमिष मिश्रा चुहिरी शाखा प्रबंधक अर्जुन सिंह एवं अमलाई शाखा प्रबंधक कौशल साकेत शाखा डाकपाल राजेश शर्मा जितेंद्र चौरसिया बृजेश दुबे शेखर सिंह अमित दास डॉ शिव कुमार मिश्र, राजेश परौहा, विजय कृष्ण विपिन सोनी रोहित शर्मा अनिल सिंह विपिन हलवाई प्रमिला बारगाही मीना केवट कमलेश गुप्ता, अरूण बरगाही, रितेश, पंकज शर्मा, मनीष तिवारी,आकाश तिवारी, बैंक के बीसी आशीष त्रिपाठी उमाकांत मिश्रा मनोज साकेत लोकनाथ केवट मनीषा साकेत एवं बैंक स्टाफ मौजूद रहे।

Leave a Comment