शहडोल। *दलालों के आशियाने में चल रहा परिवहन विभाग

इंडियन टीवी न्यूज़ शहडोल से संवाददाता घनश्याम शर्मा की खास रिपोर्ट

*दलालों के आशियाने में चल रहा परिवहन विभाग शहडोल पूरा दलालों ने संभाल रखा है शहडोल जिले का हर चीज का यहां है फिक्स दम..*

*शहडोल जिले से बड़ी खबर है इन दिनों जहां यातायात व्यवस्था को लेकर सड़क पर तो अधिकारी दिखते ही नहीं है और दिखते हैं तो ईद के चांद की तरह प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं को जब वरिष्ठ अधिकारी को द्वारा जानकारी दी जाती है तब दिखते हैं परिवाहन विभाग के अधिकारी देखा जाता है कि पूरी व्यवस्था को लेकर परिवहन विभाग के दलालों के परसेंटेज के बदौलत परिवहन विभाग चल रहा है हर जुगाड़ के लिए दलालों के थ्रू मोटी रकम ऐंठी जाती है जिससे अधिकारियों को चपरासी से लेकर परिवहन विभाग के छोटे से लेकर बड़े-बड़े अधिकारियों तक मोटी रकम की कमीशन दी जाती है जिससे कि किसी भी प्रकार की परमिशन हो फिटनेस और लाइसेंस हो गाड़ी ट्रांसफर हो परिवहन संबंधित सभी दस्तावेज तैयार करने के लिए अनुमति लेने के लिए जिले में कई ऐसी बस, ट्रक, बिना परमिट बिना लाइसेंस बिना रजिस्टर्ड होकर चल रही हैं आखिरकार कहीं ना कहीं शहडोल जिले के परिवहन विभाग के अधिकारियों की संज्ञान में रहने के बावजूद भी उन पर कार्यवाही नहीं हो पाती है शहडोल जिले में परिवहन व्यवस्था को लेकर हर महीने दलालों के माध्यम से अच्छी खासी मोटी कमीशन जिले में बैठकर वसूलते जिले के अधिकारी परिवहन विभाग में अच्छी खासी इन-कम होने से कई वर्षों से परिवहन अधिकारी शहडोल जिले में टिके हुए हैं निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन आयोग में भी 3 वर्ष के अधिक कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है लेकिन शहडोल जिले की परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्वाचन आयोग की भी हरी झंडी मिलते दिख रही है आखिरकार पूरी मैनेजमेंट का अमला जमा रखा है जिससे कि इधर से उधर ना होना पड़े*

Leave a Comment