खंडवा की बालिका विभूति झंवर ने गुड़गांव के ख्याति प्राप्त कॉलेज से प्राप्त की एमबीए की डिग्री,

खंडवा की बालिका विभूति झंवर ने गुड़गांव के ख्याति प्राप्त कॉलेज से प्राप्त की एमबीए की डिग्री,

खंडवा।। हर विधा में खंडवा जिले की बालिकाएं अपने हुनर का परिचय देते हुए खंडवा एवं अपने परिवार का नाम रोशन कर रही है, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि रोटे धर्मेन्द्र झंवर की बेटी एवं रोटे भारत झंवर की भतीजी कु विभूति झंवर को शनिवार को देश के अति ख्याति प्राप्त एमडीआई गुड़गांव कॉलेज से एमबीए की डिग्री प्राप्त हुई, आयोजित दीक्षांत समारोह में विभूति धर्मेंद्र झंवर को सम्मानित किया गया, आयोजित समारोह में मुख्य अतिथ अतिथि एल एन टी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री एस एन सुब्रमण्यन भी उपस्थित थे, सामाजिक बंधुओं के साथ सभी स्नेहीजनों ने विभूति झंवर को एमबीए की डिग्री की बड़ी उपलब्धि पर हार्दिक बधाई व शुभकामना दी।

असफाक सिद्दीकी जिला ब्यूरो

Leave a Comment