माधौगंज हरदोई क्षेत्र के दौलतयारपुर गांव स्थित एक डिग्री कॉलेज में आयोजित जनसभा को पूर्व राज्य सभा सांसद नरेश अग्रवाल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि में चारों ओर मोदी के नाम की लहर चल रही है विपक्ष के पास कोई मुद्दा नही है जो भगवान राम का बहिष्कार कर सकता है वह किसी का भी बहिष्कार कर सकता है। पब्लिक को तय करना है मोदी रहेंगे या भृष्टाचार रहेगा। उन्होंने कहा कि जब तक बीजेपी सरकार है गुंडा मवाली नही रहेगा। मुख्यमंत्री की कार्यशैली की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी पार्टी में सबका सम्मान बरकरार है। आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने पार्टी की नीतियों का बखान करते हुए कहा कि जिन लोगों ने गरीबों पर अत्याचार किया और उन्हें लूटने का कार्य किया आज वह सत्ता का ख्वाब देख रहे हैं। उन्होंने आयोजक पूर्व ब्लॉक प्रमुख विवेक कुमार सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे। जिन्होने सनातन को खत्म करने का काम किया और देश का बंटवारा करके पाकिस्तान, बांग्लादेश को जन्म दिया था उनके साथ जंग चल रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिन्होंने पूरे देश को एक सूत्र में बांध दिया उन्हें पुनः मजबूत करने की जरूरत है। इस मौके पर एमएलसी अशोक अग्रवाल, जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमवती वर्मा, पीके वर्मा, रामू कश्यप, चुनाव प्रभारी गुड्डू सिंह, अभय शंकर शुक्ला, अशोक सिंह, विशाल जायसवाल, सम्पूर्णानन्द सिंह पूनम, नवल माहेश्वरी, अनुराग मिश्रा, विवेक कुमार, रवि वर्मा, रोहित शर्मा ने सम्बोधित किया। इस मौके पर बीजेपी कार्यकर्ता व भाजपा में शामिल हुए लोग मौजूद रहे।