अपर जिलाधिकारी, अपर एस पी ने नामांकन स्थलो का किया निरीक्षक
उर ई जालौन त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 के तृतीय चरण के लिये हो रहे नामांकनों को दृष्टगत रखते हुये आज अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार, अपर एस पी राकेश कुमार सिंह ने नामांकन स्थलो यानि विकासखंडो मे जाकर हालात परखे जिसमे जालौन, माधौगढ, रामपुरा, नदीगांव आदि विकासखंड शामिल रहे! नदीगांव मे उपजिलाधिकारी अशोक कुमार, प्रभारी निरीक्षक नदीगांव रुप कृष्ण त्रिपाठी साथ रहे!
रोहितसोनी जिला ब्यूरो जालौन
