खरीदी केन्द्र पर अव्यवस्था पर दो समिति प्रबंधको का एक-एक दिन का वेतन काटने के निर्देश।
उज्जैन रबी वर्ष 2021-22 में खरीदी केन्द्रों का सतत् एवं संघन निरीक्षण किया जा रहा है आज 13 अप्रैल को अपर कलेक्टर एवं नाोडल जिला उपार्जन श्री अविप्रसाद ,जिला आपूर्ति नियत्रंक श्री एम.एल. मारू, उपायुक्त सहकारिता श्री ओ.पी गुप्ता द्वारा खरीदी केन्द्र इंगोरिया का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण में मौके पर किसानों से तौल करना पाया गया एवं अधिक ट्रालिया तौल हेतु लम्बित रहने पर तौलकांटे बढाकर किसानों से उनकी उपज समय पर तौल हेतु समिति प्रबंधक को निर्देशित किया गया।
दल द्वारा खरीदी केन्द्र चिकली का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें खरीदी केन्द्र पर 11 अप्रैल को इंगोरिया कैप के सर्वेयर द्वारा गेहूॅ का ट्रक रिजेक्ट करना पाया गया। अच्छा होने के बावजूद उक्त गेंहू रिजेक्ट किया गया एवं एफसीआई द्वारा उसी गेहूॅ को रेक में एफएक्यू होने पर परिदान में प्राप्त किया गया । प्रकरण में इंगोरिया कैप के सर्वेयर एवं ब्रांच मैनेजर वेयरहाउस द्वारा बरती गई लापरवाही पर अपर कलेक्टर द्वारा जिला स्तरीय जांच के आदेश दिये एवं सेम्पल भी प्राप्त किया। दल द्वारा खरीदी केन्द्र घडसिंगा लिम्बोदा, रातडिया एवं एपीओ कढाई के निरीक्षण में पाया गया कि खरीदी केन्द्र पर संस्था प्रबंधक द्वारा तिरपाल की उचित व्यवस्था नही की गई एवं बिना तिरपाल के उपार्जित स्कंध के स्टेक लगाये गये, जिस पर अपर कलेक्टर द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त कर संस्था प्रबंधक श्री अर्जून जोशी तथा संस्था रातडिया के संस्था प्रबंधक श्री देवदत बरवे का तत्काल एक-एक दिन का वेतन काटने के उपायुक्त सहकारिता को निर्देश दिये गये है। कृषि उत्पादक संगठन कढाई द्वारा तिरपाल नहीं लगाने संस्था प्रबंधक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर स्पष्टीकरण लेने जिला आपूर्ति नियंत्रक को निर्देशित किया गया । दल के निरीक्षण में यह भी पाया गया कि परिवहनकर्ता सेक्टर बड़नगर द्वारा परिवहन में अपेक्षित प्रगति नहीं होने तत्काल वाहन संख्या बढाने एवं तीन दिवस में समस्त परिवहन करने सख्त चेतावनी दी गई एवं लम्बित स्कंध एवं 72 घण्टे में उपार्जित स्कंध नहीं उठाने पर जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम को तत्काल पैनाल्टी लगाने निर्देश दिये गये। शासन द्वारा उपार्जन नीति एवं निर्देश अनुसार दिनांक 14.04.2021 को भी एसएमएस दिनांक के किसानों से सभी संस्थाओं को खरीदी हेतु निर्देश जारी किये गये है। निरीक्षण दल में उपायुक्त सहकारिता के साथ कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी नारायण सिंह मुवेल भी सम्मिलित थे।
अपर कलेक्टर श्री अविप्रसाद द्वारा आज विडियों काॅफ्रेस से सभी संबंधित जिला प्रमुख एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं विभिन्न विभागीय अधिकाारियों के साथ गेहूॅ उपार्जन की विस्तृत समीक्षा की गई एवं उपखण्ड समिति को निर्देश दिये कि केन्द्रवार एसएमएस शेडॅयूलिंग करने, प्राप्त ईपीओ का तत्काल किसानों को भुगतान करने, शाखावार ऐसीनोट 24 घण्टे में जारी करने केन्द्रों पर लगाये गये नोडल अधिकारी की प्रतिदिन शतप्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने एवं नोडल अधिकारी द्वारा केन्द्रों पर सघंन पर्यवेक्षण करने एवं कट्रोल रूम को रिपोर्ट करने, उपखण्ड समिति द्वारा केन्द्रों पर सघंन निरीक्षण कर नाॅन एफएक्यू, पुराना घून लगा हुआ गेहूॅ खरीदी पर कढी कार्यवाही संबंधितो पर करने तथा सायं 7 बजे तक खरीदी करने निर्देश सभी एसडीएस को अपर कलेक्टर द्वारा निर्देश दिये गये । आज दिनांक तक जिले में लगभग 74500 किसानों को एसएमएस भेजे जा चुके है एवं आज दिनांक तक 37051 किसानों से 243629 मे.टन मात्रा की खरीदी की जा चुंकी है एवं 151455 मे.टन का सुरक्षित भण्डारण भी किया जा चुंका है। आज दिनांक तक 33240 किसानों को 67 करोड़ रूपये राशि का भुगतान किया जा चुंका है। उपार्जन समस्त पंजीकृत किसानों को एसएमएस अतिशीघ्र भोपाल द्वारा भेजे जा सकेंगेे। गेहूॅ खरीदी की अंतिम तिथिन 05 मई .2021 से बढाकर 15. मई निर्धारित की गई है। उज्जैन से जिला ब्यूरो विशाल जैन की रिपोर्ट✍️
