डिंडौरी में कृषि खाद न मिलने के कारण आक्रोशित किसानों ने फिर किया चक्का जाम, किशानो ने दो पहले भी किया था चक्का जाम, खाद के लिए किशानो को लगातार भटकाया जा रहा है, कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने दी आंदोलन की चेतावनी
एंकर- डिंडौरी मुख्यालय स्थित मंडला बस स्टैंड के पास खाद गोदाम के सामने तकरीबन 300 किसानों ने खाद न मिलने से नाराज होकर फिर किया सड़क जाम। किसानों द्वारा किये गए सड़क जाम की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची डिंडौरी कोतवाली पुलिस, कांग्रेस जिला अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला पहुच कर किशानो से खाद न मिलने की जानकारी ली, कोतवाली प्रभारी के द्वारा किशानो को समझाइस देकर चक्का जाम हटवाया गया, किशानो का आरोप है, जिले के आस पास के दर्जनों गाव के ग्रमीण कई दिनों से खाद के लिए गोदाम के चक्कर काट रहे है लेकिन खाद नही मिल पा रहा है, किशानो का आरोप है कि कभी लिंक फेल हो जाने के कारण तो कभी फिंगर न आने के कारण किशानो को खाद नही दिया जा रहा है, किशानो की मांग है कि ऐसी स्थिति में ऑफ लाइन से किशानो को खाद दिया जाए, अधिकारियों के निर्देश के बाद किशानो को ऑफ लाइन से खाद दिए जाने के बाद किशानो ने चक्का जाम हटाया, वही कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने भी किशानो की समस्या को गम्भीरता से लेते हुए आंदोलन की चेतवानी दी है।
बाइट महिला किसान
प्रशांत सिंह सिसोदिया ब्यूरो चीफ जिला डिंडोरी मध्य प्रदेश………