ब्यूरो चीफ सुन्दरलाल जिला सोलन
मुख्य संसदीय सचिव (उद्योग, राजस्व एवं नगर नियोजन) राम कुमार चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार का प्रयास है कि लोगों को घर के पास ही बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाई जाएं ताकि उन्हें अपनी स्वास्थ्य जांच के लिए घर से बहुत दूर न जाना पड़े।
राम कुमार चौधरी ने बताया कि नागरिक अस्पताल चण्डी व खण्ड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय चण्डी के आधारभूत ढांचे को और बेहतर बनाने के लिए 2.50-2.50 करोड़ रुपए की राशि तथा 50 बिस्तरों वाले नागरिक अस्पताल बद्दी के निर्माण को पूरा करने के लिए 4.13 करोड़ रुपए शीघ्र जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इन कार्यों की औपचारिकताएं पूर्ण करने के उपरांत टेंडर जारी किए जाएंगी।
उन्होंने कहा कि नागरिक अस्पताल चण्डी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी चण्डी व नागरिक अस्पताल बद्दी के भवनों के निर्माण से जहां स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेगी वहीं उनके समय की बचत भी होगी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य देखभाल बुनियादी ढांचा विकसित करने के लिए प्रदेश सरकार यथासम्भव प्रयास कर रही है।