Follow Us

जलौन्ध शिव मंदिर मे दुर्गा पूजा को लेकर बैठक आयोजित

नरेश सोनी

हजारीबाग: इचाक के जलौन्ध शिव मंदिर मे दुर्गा पूजा को लेकर बैठक किया गया.बैठक की अध्यक्षता नगीना सिंह ने किया.बैठक मे जलौन्ध, उरुका, लोहण्डी, तेतरिया और चंदा के लोग मौजूद हुए.

पूर्व में कमेटी का अध्यक्ष उपेंद्र कुमार मेहता, सचिव दीपक कुमार, कोस अध्यक्ष अशोक मेहता, उपाध्यक्ष वकील कुमार

महासचिव बसंत मेहता, संयोजक सुरेश मेहता,संयोजक सह निगरानी समिति बंशी मेहता,संरक्षक बटेश्वर प्रसाद मेहता और नगीना सिंह आदि को ही पुनः इस बार भी कमिटी का जिम्मेदारी दी गई.

सभी लोगो ने पारी पारी से अपनी अपनी बातो को रखा और बेहतरीन शांति पूर्वक तरीके से पूजा मनाने को लेकर सहमति बनाई गई. जलौन्ध मे सैकड़ो वर्षो से हो रही सार्वजनिक दुर्गा पूजा को अभी तक लाइसेंस नहीं मिल पाया है इसे लेकर अविलम्ब लिखित आवेदन देकर थाना प्रभारी से लाइसेंस लेने की अपील किया जायगा.पूर्व मे गठित दुर्गा पूजा समिति को ही सुचारु रूप से चलाये जाने पर सहमति बनाई गई.समिति के लोगो को शांति पुर्वक त्यौहार मनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई.बैठक मे लोगो ने अपने स्वेक्षा अनुसार माँ दुर्गा पूजा को लेकर कुछ कुछ सहयोग भी किया. दुर्गा मंडा के चारो ओर तथा जलौन्ध से चंदा चौक तथा यात्री शेड तक तथा झंडा और लाइट लगाने की प्रस्ताव भी लाया गया.पूर्व के भांति इस बार पूजा भी सबकी सहभागिता की अपील किया गया.पांचो गांव के लोगो से, पूजा मे होने वाली खर्च को लेकर सहयोग की अपेक्षा की गई.मंदिर के नजदीक मांस और शराब पर पाबंद किया गया. साथ ही साथ स्वच्छ रखने का अपील किया गया.विजय दशमी के जुलुस मे जो व्यक्ति झगड़ा करके माहौल को ख़राब करने की कोशिश करेंगे उन्हें दण्डित सह कानूनी कार्रवाई किया जायगा.

सार्वजनिक खाता खोलवाने को लेकर भी सहमति बनाई गई.

बैठक मे बंशी मेहता, बासुदेव मेहता, रणजीत कुमार, दीपक कुमार, गोबर्धन मेहता, नवल सिंह, भरत सिंह, अशोक मेहता, गणेश गुप्ता, बसंत कुमार मेहता, अजय पाठक, अखिलेश कुमार, राम कुमार, रामकिशोर सिंह, विपिन सिंह,किशुन मेहता, प्रकाश मेहता, शंकर मेहता, अरुण कुमार,उपेंद्र मेहता, सुरेश मेहता, गोविन्द मेहता, जीतेन्द्र सिंह, छोटन मेहता, प्रबोध सिंह, अभय सिंह, चंद्र भुसन मेहता, सत्येंद्र कुमार मेहता, वकील कुमार मेहता, राजेश्वर सिंह, रामकिशोर सिंह,आदि लोग शामिल रहे।

Leave a Comment