सहारनपुर: इस समय एसएसपी डाॅ, विपिन ताड़ा, एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई तेजी के साथ चल रही है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए थाना नानौता प्रभारी अमित नागर की पुलिस टीम उपनिरीक्षक जीतेन्द्र सिंह ने अपने सहयोगी दल हेड कांस्टेबल कविन्द्र व राहुल शर्मा के सहयोग से एक चोरी का जोरदार खुलासा करते हुए एक
शातिर चोर को जेवर बेचकर मिले रूपयो में से 6060 रूपए नकद,एक देशी तमंचा व कारतूस के साथ किया गिरफतार।आपको बता दें,कि कस्बा नानौता निवासी नीरज कुमार जैन ने अभी हाल ही में थाना नानौता पहुंचकर थाना नानौता प्रभारी अमित नागर को एक प्रार्थना पत्र देते हुए दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वादी की ज्वेलरी की दुकान से सोने की अंगूठी खरीदने के बहाने दुकान पर आकर नकली अंगुठी दुकान पर छोड़कर धोखे से असली सोने की अंगूठी ले जाने का आरोप लगाया था।इस मामले पर थानाध्यक्ष अमित नागर ने त्वरित कार्रवाई कर एक टीम गठन कर अज्ञात चोरों के पीछे लगा दी,एवम स्वम भी एक बड़ी टीम के साथ चोरों की तलाश में लग गए। अपनी जांच ने पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई व उसी के आधार पर पुलिस टीम द्वारा दोनों चोरों का हुलिया सीसीटीवी फुटेज में देख तलाशी अभियान तेज कर दिया।चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने एक शातिर चोर अंकुर पुत्र आनन्द प्रकाश निवासी ग्राम बादशाहपुर पिंजौरा थाना देहात कोतवाली को रूहाडा पुलिया के पास से पकड़ लिया,जिसके कब्जे मोके से सोने की अंगूठी बेचकर बचे 6060 रूपए नकद,एक देशी तमंचा व कारतूस बरामद किया गया।आपको बता दें, कि थाना नानौता प्रभारी अमित नागर के दिशा पर ही इस चोरी का खुलासा तत्काल किया गया।जबकि इसके अलावा एक अन्य मामले में थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक विपिन कुमार ने अपनी सहयोगी टीम के सहयोग से तेज तर्रार कार्रवाई करते हुए,एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले वांछित युवक अभिषेक पुत्र प्रेम सिंह निवासी गांव सालियर थाना तीतरों को नानौता चुंगी कस्बा रामपुर मनिहारान से गिरफ्तार कर लिया। जबकि पुलिस टीम ने अपह्त की लड़की को भी सकुशल बरामद कर लिया है।और यही नहीं इस मामले में अभियुक्त पर आईपीसी की धारा 366 के अलावा 3/4 पोक्सो एक्ट में भी कार्रवाई की गई।और यही नहीं थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने भी आज चेकिंग के दौरान बडकला फ्लाईओवर के पास से एक शराब माफिया आजाद पुत्र स्व,जरीफ निवासी रामपुर चुंगी थाना गंगनहर रूडकी हरिद्वार को 6 बोतल अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ गिरफ्तार किया गया।आपको बता दें, कि यह शराब माफिया आजाद जो,कि आसपास के गांवो में हरियाणा मार्का की शराब बेचकर युवाओं की जिंदगी से खिलवाड़ करने में लगा था, जिसे थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार की पुलिस टीम ने पकड़ लिया।