उरई(जालौन):
वरिष्ठ सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने चलाया अभियान:
13 वाहनों के विरुद्ध की चालान की कार्रवाई:
मुख्यालय एवं उच्चाधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशो के अनुपालन में आज दिनाँक 10 दिसम्बर 2025 को सुरेश कुमार वरि०-सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशा०/प्रर्व०) जनपद-जालौन द्वारा कालपी मण्डी में बिना रेट्रो रिफ्लेक्टिप टेप के संचालित वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाकर 13 वाहनों के चालान किये व 85 वाहनों पर रेट्रो-रिफ्लेक्टिप टेप लगाने की कार्यवाही की गयी। साथ ही सुरक्षित परिवहन के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए जागरुक किया गया तथा सभी से अपील की गयी कि वह समस्त वैध प्रपत्रों के साथ वाहन का संचालन करें, वाहन चलाते समय हेलमेट/सीटेबेल्ट का प्रयोग करें, नशे की हालत में वाहन न चलायें, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें, ओवर स्पीड में वाहन न चलायें, गलत दिशा में वाहन न चलायें, बिना नम्बर प्लेट के वाहन का संचालन न करें, जिससे किसी भी अप्रिय दुघर्टनाओं से बचा जा सके। साथ ही सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित अन्य नियमों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गयी व जागरुक किया गया।
(अनिल कुमार ओझा ब्यूरो प्रमुख
उरई-जालौन) उत्तर प्रदेश