रसमोहनी मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा चलाई जा रही जल गंगा संवर्धन अभियान 5 जून से 16 जून तक कार्यक्रम के तहत गंगा दशहरा का जनपद स्तरीय कार्यक्रम का जोरदार समापन प्राचीन देवी मां सिंह वाहिनी भाटिया के प्रांगण में आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में जनपद पंचायत बुढार क्षेत्र के समिति ग्राम पंचायत के वह ग्रामीण जन तथा जनप्रतिनित भारी संख्या में उपस्थित थे कार्यक्रम में सिंचाई विभाग के अधीक्षण यंत्री आर. पी.सिंह कवंर एसडीओ ए.एम. सिंह. वश्रीवास्तवजी उपस्थित रहे कार्यक्रम में भीकमपुर जलाशय से कलश में जल भरकर मा सिंह वाहिनी प्रांगण भाटिया ले जाया गया वहां पर गंगा दशहरा कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद बुढार कि जनपद अध्यक्ष सुश्री उमा धुर्वे द्वारा की गई विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य मनमोहन चौधरी द्वारा की गई कार्यक्रम मेंजनपद सदस्य यशोदा सिंह गीता सिंह,चंद्रपुर सरपंच कोल्हुवा सरपंच धनुवाकोल सचिव पुरुषोत्तम सिंह, नागेंद्र त्रिपाठी,अरुण सिंह बघेल,अरुण सिंह परिहार बाल्मिक त्रिपाठी रहे ग्राम रोजगार सहायक में राजाराम कुशवाहा, पवन तिवारी,राकेश उपाध्याय,तथा अर्चना गुप्ता सहित पास के सभी मोबिलाइजर उपस्थित रहे.। सिंचाई विभाग के अधीक्षण यंत्री कंवर जी द्वारा कार्यक्रम के उपयोगिता के बारे में प्रकाश डाला गया तथा वृक्षारोपण करने एवं स्वच्छता कार्यक्रम पर लोगों को समझाइस दी गई। कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि मनमोहन चौधरी जिला पंचायत सदस्य द्वारा संबोधित किया गया तथा अंत में सुश्री उमा धुर्वे द्वारा क्षेत्रीय भाषा में पौधे लगाने वह उनसे होने वाले लाभ के बारे में जानकारी प्रदाय कराई गई। तत्पश्चात भठिया देवी प्रांगण की साफ सफाई उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्रीय जनता व कर्मचारियों द्वारा की गई। तथा गाजे बाजे व बैंड बाजे के साथ जल यात्रा मंदिर से लेकर भाटिया बड़ा तालाब तक ले जाया गया व तालाब के घाट में दीप प्रज्वलित कर कलश में जल भरकर कलश प्रवाह किया गया। कार्यक्रम का संचालन बाल्मिक त्रिपाठी सचिव ग्राम पंचायत कोल्हुवा द्वारा किया गया।