खबर नरसिंहपुर
धीरज विश्वकर्मा
मो – 9111399908
एक बार फिर गरमाया गोटेगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला*
पूर्व में की गई आवेदक राजेंद्र शुक्ला द्वारा शिकायतों पर सिविल सर्जन से की मांग।
बीएमओ गोटेगांव के विरुद्ध हुई शिकायतों के जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने सिविल सर्जन को लिखा पत्र।
समाजसेवी राजेंद्र शुक्ल ने जिला अधिकारी सीएमएचओ राकेश बोहरे से मुलाकात कर सत्यापित प्रतिलिपि उपलब्ध कराने बात रखी।
आवेदक राजेंद्र शुक्ला ने मीडिया में बताया कि बीएमओ द्वारा असत्य टेन आई प्रमाण पत्र जारी किए थे।
इसके अलावा कोविड टाइम के समय टीकाकरण की राशि एवं कायाकल्प के लिए अस्पताल में आई लाखों की राशि में भी गोलमाल हुआ है।
मेरी शिकायत पर जिला प्रशासन द्वारा अगर कार्यवाही नहीं होती है तो मैं पूरे दस्तावेज लेकर उच्च अधिकारियों मुलाकात करूंगा