आँक्सीजन प्लांट का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाये-कलेक्टर श्री तरुण राठी कोविड केयर सेंटर में समुचित पुलिस व्यवस्था लगाई जाए,जिला स्तरीय कोरोना वायरस नियंत्रण समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न
दमोह.कलेक्टर दमोह श्री तरुण राठी की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय कोरोना वायरस नियंत्रण समन्वय समिति की बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई।
कलेक्टर श्री राठी ने निर्देशित किया एम.पी.आर.डी.सी. द्वारा प्रारंभ किये जा रहा जिला अस्पताल आँक्सीजन प्लांट का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाये, इस हेतु ई.ई. पी.आई.यू. एवं उपयंत्री एन.एच.एम. आवश्यक कार्यवाही शीघ्र करें। उन्होंने कहा जिला अस्पताल में मरीजों के डिस्चार्ज/ डाउन स्टेपिंग हेतु डाॅंक्टरों के एक दल का गठन किया जा चुका है।यह दल प्रतिदिन प्रत्येक वार्ड का भ्रमण करके ऐसे मरीज जिनकों आँक्सीजन से हटाया जाकर सामान्य वार्ड में तथा सामान्य वार्ड से डिस्चार्ज किया जा रहा है उसकी कार्यवाही करेगा ।
उन्होंने उपयंत्री एन.एच.एम. को निर्देशित किया जिला अस्पताल में 101 बिस्तरों में सेन्ट्रल आँक्सीजन पाइप लाइन बढ़ाने के कार्य को दो दिवस में शीघ्र पूर्ण किया जाए । राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 10-10 बिस्तरों में सेन्ट्रल आँक्सीजन पाइप लाइन के कार्य की स्वीकृति जारी की जा चुकी है। जिले में मरीजों की संख्या में हो रही वृध्दि को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि हटा, जबेरा, पटेरा, और हिन्डोरिया में 10-10 अतिरिक्त बिस्तरों में सेन्ट्रल आँक्सीजन पाइप लाइन बढ़ाई जाए। इस हेतु सी.एम.एच.ओ. प्रस्तात प्रस्तुत करें ताकि वित्तीय स्वीकृति दी जा सके। उन्होंने जिला चिकित्सालय दमोह एवं विवेकानंद नगर में स्थित कोविड केयर सेंटर में समुचित पुलिस व्यवस्था लगाई जाए। उन्होंने कहा जिला अस्पताल दमोह एवं समस्त कोविड केयर सेंटरों में आँक्सीजन कंसंट्रेटर का उपयोग किया जा रहा है। इससे विधुत लाइन पर लोड बढ़ रहा है, विधुत सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक है कि विधुत लाइन में आवश्यक सुधार किया जावे। एम.पी.ई.बी. सभी कोविड केयर सेंटरों व जिला अस्पताल के विधुत लोड की क्षमता का परीक्षण कर दो दिवस में अवगत करावें।
कलेक्टर श्री राठी ने सीएमएचओ से कहा माइसेम सीमेंट फेक्ट्री द्वारा कोविड केयर सेंटर का संचालन किये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाये।
उन्हीने निर्देशित किया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कोरोना से मृत्यु होने पर प्रोटोकाॅल अनुसार अंतिम संस्कार किये जाने हेतु संबंधित नगरीय/ ग्रामीण निकाय द्वारा पृथक शव वाहन तथा अंतिम संस्कार हेतु आवश्यक्तानुसार एक दल का गठन किया जाये ताकि अंतिम संस्कार प्रक्रिया को कोरोना गाइड लाइन का पालन करते सम्पादित किया जाए, नगरीय निकाय हेतु समस्त सी.एम.ओ. व ग्रामीण निकाय हेतु सी.ई.ओ. जनपद नोडल अधिकारी होंगे।
इस दौरान सी.एम.एच.ओ. डॉ संगीता त्रिवेदी को निर्देशित किया गया कि सभी बी.एम.ओ. को 20-20 डेड बाॅडी बैग उपलब्ध कराये जाए , परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण दमोह को सभी नगर पालिकाओं में सेनेटाइजेशन का कार्य तीव्र गति से कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। लाॅकडाउन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाये। नियम विरूध्द दुकाने खुली रहने पर उन्हें सील कराये जाने के निदेश दिये गये।
मास्क न लगाने वाले लोगों के विरूध्द चालान की कार्यवाही की जावे तथा इसका प्रतिदिन प्रचार प्रसार किया जावे। होम आइसोलेशन स्क्वाड का गठन किया जावे तथा होम आइसोलेशन के नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के विरूध्द कार्यवाही की जावे। किसी निजी फर्म को आँक्सीजन टेंकर क्रय करने हेतु प्रोत्साहित किया जावे डी.सी.सी.सी.सी.के नोडल अधिकारीजिला प्रबंधक, लोक सेवा प्रबंधक को निर्देशित किया कि प्रत्येक मरीज को मेडीकल किट मय निर्देशिका के प्राप्त हो। निजी अस्पतालों को वितरित रेमडेसिविर इंजेक्शन किन मरीजों को लगाए गए हैं, उनकी सूची समस्त निजी अस्पतालों से प्राप्त कर ली जावे। वितरित समस्त इंजेक्शनों के लाभार्थियों की सूची प्राप्त होने पर ही आगे से इंजेक्शन निजी अस्पतालों को दिये जावें। योग से निरोग कार्यक्रम के संबंध में जिला शिक्षाधिकारी रूपरेखा प्रस्तुत करें। समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर 50-50 बिस्तर के कोविड केयर सेंटर की स्थापना के संबंध में सी.एम.एच.ओ. के द्वारा आदेश जारी किये जायें। जिला परिवहन अधिकारी आवश्यक्तानुसार वाहन उपलब्ध करावें। जिला अस्पताल में कार्यरत् समस्त स्टाफ की आई.डी. बनाई जावें। सी.एम.एच.ओ. को निर्देशित किया गया कि कोविड टेस्ट की रिपोर्ट 24 घण्टे में मरीजों को प्राप्त हो, इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करें। बी.एम.सी. से रिपोर्ट प्राप्त करें। शासन द्वारा कोरोना से निपटने हेतु प्रदत्त की गई राशि के प्रस्ताव सी.एम.एच.ओ. और सिविल सर्जन से प्राप्त होंगे तथा उन पर कार्यवाही किये जाने हेतु नस्ती प्रस्तुत करने के लिए अपर कलेक्टर को अधिकृत किया गया है।
ब्यूरो चीफ -लखन ठाकुर जिला दमोह मध्य प्रदेश
