उज्जैन
दिनांक :- 25/04/2021
जिला ब्यूरो चीफ विशाल जैन
मो,7828043129
स्लग:- स्लग _रेमडेसिवर इन्जेक्शन की कालाबाजारी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफास 8 आरोपी गिरफ्तार*।
एंकर _ गिरोह के सरगना तीन आरोपी देशमुख अस्पताल में कार्यरत कर्मचारी निकले।
शेष 5 सदस्य आर डी गार्डी मेडिकल कालेज के पासआउट व अध्ययनरत कर्मचारी
उज्जैन में आरोपीयो के कब्जे से तीन रेमडेसिविर इंजेक्शन व दो एन्टीबायोटिक इंजेक्शन व एक्टिवा वाहन बरामद|
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उज्जैन संभाग श्री योगेश देशमुख के आदेशानुसार पुलिस अधिक्षक उज्जैन श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) श्री अमरेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन मे कोविड महामारी के दौरान लगातार रेमडिसिवर इन्जेक्सन की कालावाजारी को रोकने हेतु निरंतर निर्देश दिये जा रहे हैं । उक्त निर्देशों के परिपालन में आज दिनांक 25.04.2021 को थाना चिमनगंज एवं सायबर प्रभारी एवं उनकी टीम को मुखबिर द्वारा कोविड 19 महामारी में पेशेंट को लगने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते संक्रमित मरीजों को ना देते हुए कालाबाजारी कर रहे जिससे संक्रमित मरीजों के जीवन में संकट उत्पन्न हो रहा है।
एलाउंस सिटी के सामने आगर रोड उज्जैन पर तीन लोग रेमडेसिविर इंजेक्शन को ऊँचे दामों पर बेचने के लिए ग्राहक / जरुरतमंदो को तलाश रहे है । सूचना की तस्दीक करते सही पाये पर कार्यवाही करते हुए 03 आरोपियों लोकेश आंजना , प्रियेश, भानु प्रताप सिंह के कब्जे से एक रेमडेसिविर इंजेक्शन अवैध रुप से ऊँचे दामों में कालाबाजारी करते हुए पाए जाने पर तीनो आरोपीयो के कब्जे से एक रेमडिसिवर इंजेक्शन, एक एक्टिवा दो पहिया वाहन जप्त कर गिरफ्तार किया गया। उक्त तीनो आरोपीयो द्वारा रेमडेसिविर इंजेक्शन किसी अन्य 02 व्यक्तियो वैभव पांचाल व हरिओम से क्रय करना बताया गया दोनो की तलाशी करते दोनों के कब्जे से एक रेमडेसिविर इंजेक्शन व एंटी बायोटिक इंजेक्शन मिलने पर जप्त किया जिनसे पूछताछ करने पर आयसोलेशन वार्ड में काम करने वाले 03 साथीयो सरफराज, कुलदीप, राजेश नरवरिया से खरीदना बताया है। तीनो से पूछताछ करने पर तीनों के कब्जे से एक रेमडेसिविर इंजेक्शन व एक एंटी बायोटिक इंजेक्शन जप्त किया गया तथा बताया कि जो पेशेंट भर्ती रहते है उनको रेमडेसिविर
इंजेक्शन न लगाते हुए बचा कर ऊँचे दामों में बेचते है ।
